लोहरदगा. सेवा भारती, लोहरदगा के तत्वावधान में रविवार को चुन्नीलाल उच्च विद्यालय प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल और सचिव संजय चौधरी ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में कुल 42 लोगों के हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी, हार्ट बीट और ऑक्सीजन लेवल की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही मनुष्य की असली जमा पूंजी है, इसके लिए नियमित व्यायाम और योग अनिवार्य है. डॉ कुमुद अग्रवाल ने बदलते मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी. इसे सफल बनाने में सूरज साव, अतुल सर्राफ, गुप्तेश्वर गुप्ता, अंजलि सर्राफ सहित कई सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
