माराडीह गांधी मेमोरियल स्कूल में हेल्थ कैंप, विद्यार्थियों ने सीखा जीवनरक्षक कौशल

माराडीह गांधी मेमोरियल स्कूल में हेल्थ कैंप, विद्यार्थियों ने सीखा जीवनरक्षक कौशल

By SHAILESH AMBASHTHA | November 29, 2025 9:52 PM

कुड़ू़ गांधी मेमोरियल टेन प्लस टू उच्च विद्यालय माराडीह में स्कूल हेल्थ कैंप एवं मोबिलाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इसमें कक्षा आठ के 18 छात्रों सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, बुनियादी स्वास्थ्य मानकों का आकलन करना और छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करना था. स्वास्थ्य शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरणीय स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, संतुलित आहार और मानसिक रोगों की रोकथाम जैसे विषयों पर जानकारी दी गयी. बच्चों के बीच सीपीआर डेमो और री-डेमो कराया गया, जिससे उन्हें जीवनरक्षक कौशलों की बुनियादी जानकारी मिली. कक्षा 11 और 12 की छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग में नर्सिंग कॉलेज की डीन स्निग्धा परमारिक और करियर काउंसलर वर्षा कुमारी ने नर्सिंग, मैन्युफैक्चरिंग, क्यूलिनरी, प्रवेश परीक्षाओं और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. हेल्थ पैरामीटर्स आकलन में 50 छात्रों की ऊंचाई, वजन और बीएमआई, 30 व्यक्तियों का रक्तचाप और 10 व्यक्तियों का ब्लड शुगर टेस्ट किया गया. इसके अलावा कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए प्रेज्हा प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार साहू, मुकेश यादव, वर्षा नाग, रजनी खेस, निशा नाग, रश्मि केरकेट्टा, निशा कुमारी, कुमारी संगीता बाला, सनी कुजूर, विपिन किशोर लकड़ा, तथागत साकेत, पूजा संध्या लकड़ा, डोली वर्मा, आकाश कुमार, दानिश, ओम नारायण, देवकी देवी तथा अन्य का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है