हरभजन सिंह व सुरैशा रैना टूर्नामेंट के होंगे मुख्य आर्कषण
बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम मे पांच से आठ मार्च तक आयोजित होने वाले स्व.शिव प्रसाद साहु मेमोरियल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर है.
लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम मे पांच से आठ मार्च तक आयोजित होने वाले स्व.शिव प्रसाद साहु मेमोरियल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियां जोरों पर है. ऐसोसिएशन के लोग लगातार व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहु व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. स्टेडियम में विभिन्न पवेलियन को सजाया जा रहा है तथा उनका नामकरण किया जा रहा है.इस अवसर पर लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अलोक रॉय ने कहा कि लोहरदगा में आइपीएल की तर्ज पर होने वाली टूर्नामेंट के सफल आयोजन निमित्त जिला के आम जनों तक प्रचार वाहन घूम घूम कर जानकारी दे रही है. जिला में भारत की बेहतरीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन में सीने अभिनेता सह सांसद शत्रुघन सिन्हा, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह, सुरेश रैना और सात प्रदेश की क्रिकेट टीम भाग लें रहे है उन्हें नजदीक से अपने शहर में खेलते देख सके. उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ऐतिहासिक और यादगार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होना लोहरदगा के लिए सुनहला पल होगा, सभी इससे लाभ प्राप्त करे. वहीं बीएस कॉलेज प्राचार्य डॉ. शशि गुप्ता ने कहा की लोहरदगा में इतना बड़ा आयोजन होना बहुत यादगार रहेगा और लोहरदगा के साथ साथ अगल बगल के जिलों के लोग के साथ सभी प्रखंड में प्रचार वाहन घूमने से लोगों को क्रिकेट मैच देखने को आमंत्रित करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
