हनुमान मंदिर प्रांगण में भव्य महाआरती, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा क्षेत्र

हनुमान मंदिर प्रांगण में भव्य महाआरती, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा क्षेत्र

By SHAILESH AMBASHTHA | November 19, 2025 9:19 PM

लोहरदगा़ शहरी क्षेत्र के बरवा टोली चौक स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा, सुरक्षा और संस्कार को बढ़ावा देते हुए भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूतपूर्व बजरंग दल जिला संयोजक एवं समाजसेवी प्रनीत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक उमेश सिंह उपस्थित थे. मुख्य अतिथि प्रनीत सिंह ने कहा कि जिले में प्रत्येक मंगलवार को सभी सनातन धार्मिक स्थलों पर मंगलवारी आरती का आयोजन होना अत्यंत शुभ है और समाज को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है. विशिष्ट अतिथि उमेश सिंह ने कहा कि आज विश्वभर में सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए केंद्र की मोदी सरकार महत्वपूर्ण पहल कर रही है. देश की जनता इन प्रयासों को लेकर और भी अधिक रुचि दिखा रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले वर्षों में धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनका उद्देश्य आध्यात्मिक विकास के साथ-साथ भारत की सनातन संस्कृति व सभ्यता को वैश्विक पहचान दिलाना है. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रवर्तन प्रमुख अनिल गुप्ता, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अशोक कास्यकार, अंचल अध्यक्ष सतीश जायसवाल, भाजपा के सक्रिय सदस्य पवन तिग्गा, पूर्व बजरंग दल जिला संयोजक प्रमोद प्रजापति, विश्वजीत घोष, राज साहू, केशव महतो सहित काफी संख्या में आसपास के रामभक्त माताएं-बहनें महाआरती में शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है