आंगनबाड़ी केंद्र में सुधार के लिए संबंधित सेविका, सहायिका को स्पष्ट निर्देश दें
आंगनबाड़ी केंद्र में सुधार के लिए संबंधित सेविका, सहायिका को स्पष्ट निर्देश दें
लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने समाज कल्याण विभाग की बैठक की़ इसमेें सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पयवेक्षिका को नियमित रूप से अपने-अपने पोषक क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित भ्रमण करने व कमियों में सुधार लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में इंडीकेटर्स की स्थिति अच्छी नहीं है उनकी सूची बना लें और उनका भ्रमण कर उसकी नियमित मॉनिटरिंग करें. आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से खुले. जो बच्चे वहां रजिस्टर्ड हैं उनसे संबंधित पंजी संधारित की जाये. उन बच्चों का नियमित रूप से लंबाई व वजन का माप लिया जाये. आंगनबाड़ी केंद्र में सुधार के लिए संबंधित सेविका, सहायिका को स्पष्ट निर्देश दें. जहां सेविका व सहायिका के पद रिक्त हैं उन्हें भरे जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत, टैप वाटर, आंगनबाड़ी भवन की स्थिति, नये भवन का निर्माण व मरम्मत, नेटवर्क कनेक्टिविटी, पोषण ट्रैकर एप, पोषाहार वितरण, वीएचएसएनडी व कम्युनिटी बेस्ट कार्यक्रमों का आयोजन, एमटीसी केंद्रों में बच्चों की भर्ती, प्रधानमंत्री वंदना योजना समेत अन्य संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी और आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
