लड़की ने खाया कीटनाशक, मौत

कुड़ू थाना क्षेत्र की एक युवती ने शुक्रवार शाम कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली.

By ANUJ SINGH | June 7, 2025 8:28 PM

कुड़ू. कुड़ू थाना क्षेत्र की एक युवती ने शुक्रवार शाम कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार, युवती मानसिक तनाव में थी, जिसका कारण एक युवक ने बातचीत बंद कर देना और मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध था और दोनों अक्सर फोन पर बातचीत किया करते थे, लेकिन हाल के दिनों में युवक ने बातचीत बंद कर दी थी और युवती का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. शुक्रवार की शाम युवती ने युवक को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी. इससे मानसिक रूप से आहत होकर उसने घर में रखी गयी सब्जी फसल में छिड़काव के लिए उपयोग होने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगा, तब परिजनों ने उसे लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद फ़फ़परिजनों ने युवक पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। युवती की मौत कीटनाशक सेवन से हुई है। परिजनों का बयान दर्ज किया गया है. फर्द बयान की प्रति मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है