चंदलासो में किसानों को हरा चारा संरक्षण की वैज्ञानिक जानकारी दी

चंदलासो में किसानों को हरा चारा संरक्षण की वैज्ञानिक जानकारी दी

By SHAILESH AMBASHTHA | November 20, 2025 9:36 PM

कुड़ू़ प्रखंड के दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड चंदलासो में जेएमएफ अधिकारी श्रुति कुमारी ने हरा चारा संरक्षण (साइलेज) प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में किसानों को हरा चारा संरक्षण के महत्व, इसके लाभ तथा साइलेज बनाने की वैज्ञानिक विधि के बारे में विस्तार से बताया गया. मौके पर जेएमएफ अधिकारी ने किसानों के समक्ष साइलेज तैयार करने की पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन भी किया और इसके सही भंडारण की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हरे चारे के नियमित उपयोग से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होती है और पशुओं के स्वास्थ्य में भी सुधार आता है. कार्यक्रम में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण के माध्यम से आधुनिक पशुपालन तकनीकों की जानकारी प्राप्त की. किसानों के लिए विशेष प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गयी, जिससे वे अपने स्तर पर साइलेज तैयार कर सकें. कार्यक्रम के दौरान डीसीएस सचिव चंद्रदीप सिंह, बीएमसी संचालक अभय सिंह तथा हनी प्लस के एफपीओ ने चंदलासो में पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त से संबंधित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किसानों को दिखाया. इस दौरान जेएमएफ अधिकारी एवं एफपीओ के सीइओ प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को हरा चारा संरक्षण तकनीक से जोड़ना, साइलेज के उपयोग को बढ़ावा देना तथा पशुपालन के आधुनिक तरीकों के प्रति जागरूक करना है, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो और पशुधन का बेहतर विकास संभव हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है