चोरी की चार बाइक बरामद, एक युवक गिरफ्तार
चोरी की चार बाइक बरामद, एक युवक गिरफ्तार
कैरो़ कैरो थाना को गुप्त सूचना मिली कि चरिमा बगीचा के पास चोरी की मोटरसाइकिलों की खरीद-बिक्री की तैयारी हो रही है. सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी सहित एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने चरिमा बगीचा के पास छापेमारी की. इस दौरान दो युवक भागने लगे. सशस्त्र बल ने पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. पकड़े गये युवक ने अपनी पहचान जसीम अंसारी (20 वर्ष), पिता रयुम अंसारी, ग्राम चरिमा नाथूटोला, थाना कैरो के रूप में बतायी. उसने बताया कि फरार युवक उसका दोस्त मेराज खान है, जो घाघरा, थाना बेड़ो, जिला रांची का रहने वाला है. छापेमारी के दौरान बगीचा के पास से दो बाइक टीवीएस अपाचे (जेएच 01 डीई-3514) और हीरो पैशन प्रो (जेएच 01बीयू-2544) बरामद की गयी़ इसे चोरी कर बेचने के लिए लाया गया था. पूछताछ में जसीम ने खुलासा किया कि समसुल अंसारी उर्फ शंभु, पिता सबुत अंसारी उर्फ लंगड़ा, ग्राम चरिमा नाथूटोला एवं फैजल खान, पिता समसुद्दीन खान, ग्राम घाघरा, थाना बेड़ो द्वारा चोरी की दो और बाइक उसे बेचने के लिए दी गयी थी. छापेमारी कर जसीम के घर के आंगन से होंडा साइन (जेएच10एल-6082) और स्प्लेंडर (जेएच 01एफ-4435) भी बरामद की गयी. कैरो थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसके खिलाफ चान्हो थाना में भी मामला दर्ज है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी, पु.अ.नि. अमित कुमार मुर्मू सहित कैरो थाना की सशस्त्र बल शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
