दो अलग-अलग सड़क हादसे में वृद्ध सहित चार घायल

दो अलग-अलग सड़क हादसे में वृद्ध सहित चार घायल

By SHAILESH AMBASHTHA | November 26, 2025 9:37 PM

सेन्हा़ थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में वृद्ध समेत चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर सेन्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी. मंगलवार देर शाम एनएच 143ए लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर कंडरा चौक के समीप आमने-सामने दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक चालक घायल हो गये. घायलों की पहचान इचरी निवासी स्व बिरसु उरांव के 45 वर्षीय पुत्र सुनील उरांव, भास्को निवासी राम उरांव के 40 वर्षीय पुत्र दीपक उरांव के रूप में हुई़ वहीं, दूसरी घटना सेन्हा में छोटी मस्जिद के पास हुई, जहां झारखंड पुलिस के एक जवान ने अपनी बाइक से साइकिल सवार वृद्ध को धक्का मार दिया. इस हादसे में वृद्ध शहादत अंसारी (65) तथा झारखंड पुलिस के जवान पीटर मिंज (42) घायल हो गये. पीटर मिंज, लोहरदगा जिला पुलिस बल में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं. जांचोपरांत चिकित्सक डॉ बिनोद सुरीन ने एक घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस जवान नशे की हालत में वाहन चला रहा था. थाना प्रभारी के निर्देश पर गश्ती दल ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है