चोरी के विद्युत तार के साथ चार गिरफ्तार

चोरी के विद्युत तार के साथ चार गिरफ्तार

By SHAILESH AMBASHTHA | November 20, 2025 9:42 PM

भंडरा़ भंडरा पुलिस ने बिजली का तार चोरी करनेवाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किये सामान को भी बरामद कर लिया है. यह चोरी 16 दिसंबर 2024 में बेदाल से सेगराटोली के बीच चार किलोमीटर के पोल के तार की थी. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद थाने में मामला दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गयी थी. मामले को लेकर भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन ने बताया कि एएसआइ शाकिर अली नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें एएसआइ सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार देर रात बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी गांव में मालिक होटल में छापा मारा और लूट की अन्य घटना की रणनीति बना रहे चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों में तौसीफ मलिक, शेख फहीम, शेख सहमल और शेख तैफुल उर्फ पप्पू शामिल है. सभी रांची जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी के निवासी हैं. पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण कदम बताते हुए किा कि इस कार्रवाई से चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि तार चोरी को लेकर विगत 16 दिसंबर 2024 को कनीय विद्युत अभियंता ने मामला दर्ज कराया गया था़ इसके बाद यह कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है