पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू का जन्मदिन मनाया गया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का जन्मदिन शनिवार को लोहरदगा में मनाया गया
पूर्व सांसद ने अपने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया फोटो. मौजूद लोग लोहरदगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का जन्मदिन शनिवार को लोहरदगा में सादगीपूर्ण माहौल के बीच मनाया गया.क्षेत्रवासियों, समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनके दीर्घायु, स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं. जन्मदिन के अवसर पर सभी ने उनके नेतृत्व, जनसेवा और सामाजिक योगदान की चर्चा की. स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों द्वारा श्री साहू को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि धीरज प्रसाद साहू सिर्फ एक राजनीतिक हस्ती ही नहीं, बल्कि जनता के नेता हैं.जो वर्षों से लोहरदगा, झारखंड और देश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहे है.उनके कार्यकाल में लोगों ने सरलता, दृढ़ता और जनहित को सर्वोपरि रखने की उनकी शैली को करीब से महसूस किया है. मौजूद स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि धीरज प्रसाद साहू ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा सर्वसमावेशी विकास की बात की है. ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान से लेकर महिलाओं और किसानों के अधिकारों तक हर मुद्दे पर उन्होंने मजबूती से आवाज उठायी. मौके पर निशीथ जयसवाल, अब्दुल जब्बार अंसारी, शशि गुप्ता,हातिम अंसारी,युवा नेता निश्चय वर्मा, पवन साहू, कैलाश केशरी, फियाद अंसारी, इकरामुल अंसारी, सोहराब अंसारी,रियाज अंसारी,अख्तर अंसारी, राजेश महतो समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, कांग्रेस कार्यकर्ता और शुभचिंतक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
