राष्ट्रीय सुड़ी-शौन्डिक महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू
दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सुड़ी–शौन्डिक महासम्मेलन सह सम्मान समारोह के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
फोटो धीरज प्रसाद साहू को निमंत्रण पत्र देते शिवरतन प्रसाद लोहरदगा. दिल्ली में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सुड़ी–शौन्डिक महासम्मेलन सह सम्मान समारोह के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शौन्डिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना, समाजिक एकता को मजबूत करना और युवाओं को समाज की परंपराओं तथा मूल्यों से जोड़ना है. आमंत्रण प्राप्त होने के बाद पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि वे 14 दिसंबर को आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. सूंड़ी समाज लोहरदगा से 15 लोगों की टीम होगी शामिल फोटो शिवरतन प्रसाद का स्वागत करते समाज के लोग लोहरदगा. सूंड़ी समाज छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष शिवरतन प्रसाद गुप्ता के साथ साथ सूंड़ी समाज के राष्ट्रीय संयोजक का लोहरदगा आगमन हुआ तथा सूंड़ी समाज, लोहरदगा के कोर समिति सदस्यों के साथ बैठक कर दिल्ली में होनेवाली सूंड़ी समाज अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होनर्के लिए विधिवत निमंत्रण दिया गया. समाज के गणमान्य को इस सम्मेलन में आने के लिए आग्रह किया गया. जिसपर सूंड़ी समाज लोहरदगा के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने शिवरतन प्रसाद को सर्वप्रथम बुके देकर तथा अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया. साथ ही यह आश्वस्त किया गया कि कम से कम 15 लोग लोहरदगा सूंड़ी समाज से इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन अवश्य शामिल होंगे. शिवरतन प्रसाद ने बतलाया कि समाज की एकजुटता ही समाज मजबूत बनायेगी. बैठक में समाज के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार, सचिब पंकज साहू, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी विनय कुमार साहू, पूर्वाध्यक्ष नंदकिशोर प्रसाद साहू, समेत संरक्षक गुप्तेश्वर गुप्ता, मुकेश साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, लखनलाल मांझी, गुड्डुस प्रसाद, उदय साहू, मनीष साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
