उर्सलाइन महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पहुंचे पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू
उर्सलाइन महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने प्राचार्या डॉ. शिला से औपचारिक मुलाकात की.
शैक्षणिक विकास को मिलेगी नई दिशा, ने एमएड, बीएड भवन निर्माण पर हुई चर्चा फोटो. प्रिंसिपल डा.शिला से चर्चा करते धीरज साहु लोहरदगा. उर्सलाइन महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने प्राचार्या डॉ. शिला से औपचारिक मुलाकात की. यह बैठक पूरी तरह कार्यप्रधान और विकास-उन्मुख रही, जिसमें महाविद्यालय के शैक्षणिक विस्तार, संसाधनों और भविष्य की जरूरतों पर विस्तृत चर्चा हुई.पूर्व सांसद ने कहा कि यह संस्थान झारखंड के शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और जिले में महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का होना गर्व की बात है. उन्होंने जोर दिया कि गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और बेहतर शिक्षण व्यवस्था महिला शिक्षा को मजबूत करेगी तथा युवाओं के लिए नए अवसर उपलब्ध करायेगी. श्री साहू ने बताया कि उन्होंने जिले के उपायुक्त से एमएड और बीएड कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण की आवश्यकता पर चर्चा की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय को शीघ्र ही नए कमरे और सुविधाएँ मिलने की उम्मीद है. प्राचार्या डॉ. शिला ने उन्हें बताया कि छात्राओं की संख्या और पाठ्यक्रमों के विस्तार के कारण अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता बढ़ गयी है. इस पर पूर्व सांसद ने महाविद्यालय की जरूरतों और योजनाओं का पूरा समर्थन करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि महिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों को सुदृढ़ करना न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाता है, बल्कि समाज में शिक्षित और सशक्त महिलाओं की भूमिका को भी मजबूत करता है. प्राचार्या ने उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि अतिरिक्त भवन निर्माण से छात्राओं को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर वातावरण मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
