लोहरदगा की मिट्टी में फुटबॉल एक जज्बा है : सांसद

लोहरदगा की मिट्टी में फुटबॉल एक जज्बा है : सांसद

By SHAILESH AMBASHTHA | October 31, 2025 9:25 PM

लोहरदगा़ नदिया हिंदू उच्च विद्यालय मिनी स्टेडियम में तीन नवंबर से 10 नवंबर तक लोहरदगा प्रीमियर लीग 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. शुक्रवार को सांसद सुखदेव भगत और लोहरदगा प्रीमियर लीग के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर सांसद ने कहा कि लोहरदगा की मिट्टी में फुटबॉल कोई खेल नहीं, बल्कि एक जज्बा है. हर सुबह जब मैदान पर धूल उड़ती है, तब वहां सिर्फ बॉल नहीं, बल्कि सपने उड़ान भरते हैं. कभी रबर की बॉल, कभी कपड़े से बनी, तो कभी बिना जूते के लेकिन जुनून पूरा रहता है. अब वही सपना पहली बार साकार होने जा रहा है लोहरदगा प्रीमियर लीग 2025 के रूप में. यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उस भावना की वापसी है जो वर्षों से हमारे भीतर सुलग रही थी. उन्होंने कहा कि हमारा खेल हमारी शान है. यह मंच सिर्फ खेल का नहीं, आत्मसम्मान का भी प्रतीक है. हर गोल, हर पास और हर जीत यह संदेश देगी हम कर सकते हैं. हमारा लक्ष्य गांव की मिट्टी से गौरव के मंच तक का सफर तय करना है. हमारा सपना है कि लोहरदगा फुटबॉल का केंद्र बने, जहां हर गांव, हर स्कूल और हर मैदान से नयी कहानी निकले. यह आयोजन सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि उन बच्चों के लिए भी है जो अब तक गेंद को सपना समझते थे, मौका नहीं. सांसद ने कहा कि इस टूर्नामेंट से फुटबॉल को वह पहचान मिलेगी जिसकी वह हकदार है. यहां मेहनत, हुनर और सपनों को दिशा मिलेगी. युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है : कार्यक्रम के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि यह आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर है ताकि वे पेशेवर फुटबॉल तक पहुंच सकें और राज्य व देश का नाम रोशन करें. जिले में खेल की स्थिति को मजबूत करना है ताकि फुटबॉल सिर्फ मैदान तक नहीं, हर घर तक पहुंचे. समाज को जोड़ना और गर्व जगाना हमारा उद्देश्य है, ताकि हर दर्शक महसूस करे कि यह उसका भी सफर है. उन्होंने बताया कि लोहरदगा प्रीमियर लीग 2025 शुरुआत है, मंजिल नहीं. इस लीग के बाद हमारा लक्ष्य लोहरदगा एथलीट फुटबॉल अकादमी की स्थापना है, जहां चयनित खिलाड़ियों को सालभर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिलेगा. यह टूर्नामेंट केवल मैदान पर खेलने का मौका नहीं, बल्कि अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास दिखाने का मंच है. मौके पर शाहीद अहमद बेलू, आलोक कुमार साहू, कुणाल अभिषेक, फूलदेव भगत, साजिद अहमद चंगू, रवि रौशन बेक, नेसार अहमद, सोनू कुरैशी, माजीद अहमद माजू, लाल विकास, बिरेंद्र भगत समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है