हौसलों की उड़ान: लोहरदगा प्रीमियर लीग में कैरो काइनेटिक्स ने लहराया परचम

हौसलों की उड़ान: लोहरदगा प्रीमियर लीग में कैरो काइनेटिक्स ने लहराया परचम

By SHAILESH AMBASHTHA | November 10, 2025 9:17 PM

लोहरदगा़ नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के मिनी स्टेडियम में लोहरदगा प्रीमियर लीग का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुखदेव भगत उपस्थित थे. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं, पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है. लोहरदगा में आयोजित यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के हौसलों को नयी मंजिल देने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि यहां के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायें. लोहरदगा प्रीमियर लीग खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है. आने वाले वर्षों में इसे और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जायेगा. सांसद ने कहा कि लोहरदगा की जनता के स्नेह, प्यार और सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ है. इसके लिए संयोजक अभिनव सिद्धार्थ और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल लोहरदगा की धरती पर बेहद लोकप्रिय खेल है. इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करते हैं. इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हुए, जो जिले के लिए गर्व की बात है. ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल का स्तर ऊंचा होगा. इसका सकारात्मक परिणाम निश्चित रूप से सामने आयेगा. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत पारंपरिक नृत्य और ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया. दर्शकों की भारी भीड़ ने पूरे आयोजन को उत्सव का रूप दे दिया. फाइनल मैच का रोमांच और पुरस्कार वितरण : सोमवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में कैरो काइनेटिक्स ने टाउन टाइटन को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. लोहरदगा प्रीमियर लीग के संयोजक अभिनव सिद्धार्थ ने प्रतिदिन के मैन ऑफ द मैच को 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी. टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में दो लाख रुपये नकद और ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 1.50 लाख रुपये और ट्रॉफी, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गयी. मैन ऑफ द सीरीज और राइजिंग स्टार लोहरदगा को शानदार हीरो मोटरसाइकिल एवं ट्रॉफी दी गयी, जबकि टॉप गोल स्कोरर को एप्पल मोबाइल से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है