पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है, यह आयोजन लोहरदगा के खिलाड़ियों को नयी मंजिल देगा
पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है, यह आयोजन लोहरदगा के खिलाड़ियों को नयी मंजिल देगा
लोहरदगा़ नदिया हिंदू उच्च विद्यालय के मिनी स्टेडियम में लोहरदगा प्रीमियर लीग का भव्य उद्घाटन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादीक अनवर रिजवी, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनुपमा भगत, एसी श्री मुंडा, एसडीओ अमित कुमार और अभिन्नव सिद्धार्थ मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल प्रतियोगिता की पहली किक लगाकर किया. सांसद सुखदेव भगत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंखों से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है यह आयोजन लोहरदगा के खिलाड़ियों के हौसलों को नयी मंजिल देने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मैदान का गौरवशाली इतिहास रहा है और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी यहीं से निकले हैं. आने वाले समय में लोहरदगा प्रीमियर लीग को और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जायेगा ताकि जिले के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें. लोहरदगा में फुटबॉल का खेल बेहद लोकप्रिय है : डीसी डॉ कुमार ताराचंद ने कहा कि लोहरदगा में फुटबॉल का खेल बेहद लोकप्रिय है. ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि यह शुरुआत है, और आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भव्य रूप लेगा. वहीं, एसपी सादीक अनवर रिजवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है और युवाओं में अनुशासन एवं खेलभावना विकसित होती है. मंच पर पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्य से किया गया. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा और पूरा माहौल खेल भावना से ओत-प्रोत था. गंभीर बीमारी के बावजूद सचिव की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह : कार्यक्रम के दौरान एक प्रेरणादायक दृश्य भी देखने को मिला, जब गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोहरदगा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव जाहिद अहमद एंबुलेंस से मैदान पहुंचे. उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उनके जज्बे और समर्पण की सराहना सांसद सुखदेव भगत सहित सभी अतिथियों ने की. मौके पर राजेश रुद्रा, दिनेश अग्रवाल, रामगति गुप्ता, कमल केशरी, शाश्वत सिद्धार्थ, कमलेश कुमार, आलोक साहू, शाहिद अहमद बेलू, साजीद अहमद चंगू, माजीद अहमद माजू, सोनू कुरैशी, राजू कुरैशी, मोज्जमिल अंसारी, मुजीबुल रहमान बबलू, सलीम अंसारी बड़े, नेसार अहमद, अजय शर्मा, समीद अंसारी, रामू साहू सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
