गांजा बरामदगी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

ओड़िसा के संबलपुर से मालवाहक ट्रक में छिपाकर बिहार के गया लेकर जा रहें अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामदगी मामले में एनसीबी की गिरफ्त में फंसे मालवाहक ट्रक के चालक, खालासी तथा तीन गांजा कारोबारियों को एनसीबी की टीम ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 8:32 PM

कुड़ू. ओड़िसा के संबलपुर से मालवाहक ट्रक में छिपाकर बिहार के गया लेकर जा रहें अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामदगी मामले में एनसीबी की गिरफ्त में फंसे मालवाहक ट्रक के चालक, खालासी तथा तीन गांजा कारोबारियों को एनसीबी की टीम ने सलाखों के पीछे भेज दिया है. एनसीबी की टीम गांजा के बड़े कारोबारियों को दबोचने के लिए लगी हुई है. पुरे मामले की जांच में एनसीबी की टीम लगी हुई है. बताया जाता है कि बुधवार देर रात्रि लगभग दो बजे एनसीबी की टीम ने कुड़ू पुलिस के सहयोग से उड़ीसा के संबलपुर से गांजा कि एक खेप लगभग 250 किलोग्राम गांजा बरामद किया था. मामले में मालवाहक ट्रक के चालक बिहार के औरंगाबाद निवासी अर्जुन कुमार खालासी भोजपुर निवासी रमेश महतो के साथ गांजा के तीन कारोबारी बक्सर निवासी सानी कुमार व महेश शाह तथा आरा निवासी उमेश यादव को एनसीबी की टीम ने लोहरदगा व्यवहार न्यायालय में पेश करने के बाद अपने कस्टडी में ले लिया है साथ ही आरोपियों के बयान पर एनसीबी की टीम छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है