10 वीं और 12 वीं की प्रथम प्री बोर्ड परीक्षा प्रारंभ

10 वीं और 12 वीं की प्रथम प्री बोर्ड परीक्षा प्रारंभ

By SHAILESH AMBASHTHA | December 1, 2025 8:13 PM

लोहरदगा़ सीबीएसइ बोर्ड से संचालित डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नदिया हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय लोहरदगा में 10 वीं और 12 वीं कि प्रथम प्री बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्र मौलेश्वर , फील्ड मैनेजर आकाश कुमार ने प्री बोर्ड परीक्षा का औचक निरीक्षण किया. ज्ञात हो कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है़ प्री बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के द्वारा हर वर्ष उपलब्ध कराया जाता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य निश्छल मिंज ने कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा से विद्यार्थियों को फरवरी में होने वाले बोर्ड परीक्षा से पूर्व अपने आप को आकलन करने का अच्छा मौका है. साथ ही बोर्ड परीक्षा का जो डर मन में बना रहता है वह भी दूर हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है