वर्ष में तीन फसल लें किसान, सरकार मुहैया करायेगी सुविधा : डॉ ताराचंद

वर्ष में तीन फसल लें किसान, सरकार मुहैया करायेगी सुविधा : डॉ ताराचंद

By SHAILESH AMBASHTHA | November 24, 2025 8:16 PM

कुड़ू़ कुड़ू प्रखंड के चिरी पंचायत स्थित संजय गांधी उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ ताराचंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जो भी किसान कृषि कार्य कर रहे हैं, वे वर्ष में तीन फसल लें. सरकार की ओर से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. जितने बीजों की आवश्यकता हो, उसकी जानकारी संबंधित लैंपस-पैक्स के साथ साझा करें, ताकि बीज विनिमय योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा सके. कृषि इस देश और इस राज्य की रीढ़ : डीसी ने कहा कि कृषि इस देश और इस राज्य की रीढ़ है. लोहरदगा जिला में अधिकांश लोग खेती-किसानी से जुड़े हैं, लेकिन यहां अधिकतर किसान एक ही फसल लेते हैं, जबकि रबी और जायद फसलों का भी उत्पादन संभव है. तिलहन और दलहन फसलों का उत्पादन बढ़ाकर किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और समृद्ध हो सकते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है, फिर भी वहां की प्रति व्यक्ति आय कई गुना अधिक है. मंईयां सम्मान योजना की राशि का सही उपयोग करें : उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि का सही उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इसका दुरुपयोग न कर महिलाएं इसे बेहतर स्थान पर निवेश करें, जिससे परिवार सशक्त हो सके. साथ ही छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान आपसी संवाद के माध्यम से करने की सलाह दी. विभिन्न सेवाओं और योजनाओं को लेकर शिविर : कार्यक्रम में झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत जाति, आय, स्थानीय निवासी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाण पत्र एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये गये और लाभ भी दिया गया. परिसंपत्तियों का वितरण : उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था योजना का स्वीकृति पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, कंबल, प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और मक्का बीज का वितरण किया गया. सौ दिन का कार्य पूरा करने वाले मजदूरों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, बीडीओ संतोष उरांव, जिला परिषद सदस्य रीना कुमारी, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया रामेश्वर उरांव समेत वार्ड सदस्य और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है