किसानों को ससमय मिले बीज, योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे : डॉ ताराचंद
किसानों को ससमय मिले बीज, योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे : डॉ ताराचंद
लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. इसमें उपायुक्त ने कहा कि रबी फसल के लिए बीज की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जाये ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि किसानों को संगठित कर लैंपस व पैक्स के माध्यम से बीज की खरीद करायी जाये ताकि उन्हें अनुदानित दर पर बीज विनिमय योजना के तहत लाभ मिल सके. उन्होंने निर्देश दिया कि पीवीटीजी और अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों में बीज वितरण पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि कमजोर वर्ग के किसानों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके. उपायुक्त ने यह भी कहा कि किसानों को निजी दुकानों से ऊंचे दाम पर बीज खरीदने की स्थिति में न आना पड़े. बैठक में एग्रीक्लिनिक की सेवाओं की समीक्षा करने का निर्देश भी दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि एग्रीक्लिनिक की सेवाएं किसानों तक प्रभावी रूप से पहुंचनी चाहिए. साथ ही मृदा सैंपल जांच, डिजिटल क्रॉप सर्वे और मिलेट मिशन अंतर्गत किसानों के सत्यापन कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. उद्यान विभाग को उद्यान विकास योजनाओं के लाभुक चयन का कार्य शीघ्र पूरा करने और सुदूरवर्ती पंचायतों में योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया. पशुपालन और गव्य विकास योजनाओं के प्रस्तावों को जिला स्तरीय समिति की बैठक से पारित कराने का निर्देश दिया गया. भूमि संरक्षण विभाग को स्वीकृत योजनाओं के लाभुक अंशदान प्राप्त करने तथा वर्ष 2025-26 की योजनाओं के लिए आवेदन की जांच करने का निर्देश दिया. सहकारिता विभाग को धान अधिप्राप्ति केंद्रों के चयन में किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देने को कहा गया. बैठक में डीएओ कालेन खलखो, डीएएचओ रमेश उरांव, डीआरडीओ वशिष्ठ सिंह, डीएचओ सौरभ लोहानी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
