किस्को में 16 और पेशरार में 14 रुपये धान बिक्री को विवश हैं किसान
किस्को में 16 और पेशरार में 14 रुपये धान बिक्री को विवश हैं किसान
किस्को़ किस्को और पेशरार प्रखंड क्षेत्र में धान की खरीद नहीं होने से किसान औने-पौने दामों पर अपने धान बेचने को विवश हैं. पेशरार में धान की खरीद 14 रुपये प्रति किलो और किस्को में 16 रुपये प्रति किलो के भाव पर हो रही है. किसान बताते हैं कि यदि लैंपस समय पर खुलते और उचित मूल्य दिया जाता, तो उन्हें लाभ होता. लेकिन धान कटाई पूरी होने और गेंहू की बुवाई शुरू होने के कारण पैसे की जरूरत होने पर किसान व्यापारियों के पास कम कीमत पर धान बेचने को मजबूर हैं. समय पर खरीद और उचित मूल्य की आवश्यकता : किसानों का कहना है कि पिछले वर्ष लैंपस के माध्यम से लगभग 23 रुपये प्रति किलो धान खरीदा गया था, लेकिन भुगतान के लिए उन्हें महीनों तक चक्कर काटने पड़े. पेशरार के एक दुकानदार ने बताया कि धान को लोहरदगा तक ले जाने में भाड़ा खर्च होने के कारण बाजार मूल्य से भी कम में खरीद की जा रही है. किसान प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द लैंपस में धान खरीद शुरू करायी जाये, ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके और उनकी आर्थिक तंगी दूर हो. यदि समय पर खरीद शुरू नहीं होती है, तो लगभग सभी किसान धान व्यापारियों को बेच चुके होंगे, जिससे लाभ किसानों के बजाय व्यापारियों को मिलेगा. किसानों का कहना है कि लैंपस में उचित मूल्य मिलने के बावजूद भुगतान में देरी और चक्कर काटने की स्थिति में उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
