सेन्हा में विद्यार्थियों के लिए नेत्र जांच शिविर लगा

सेन्हा में विद्यार्थियों के लिए नेत्र जांच शिविर लगा

By SHAILESH AMBASHTHA | August 13, 2025 8:35 PM

सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र रोग चिकित्सक डॉ शशिकांत कुमार ने अलौदी पंचायत के मध्य विद्यालय हेसवे में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया. इसमें 114 छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की गयी. डॉ कुमार ने बताया कि जांच में निकट व दूर दृष्टि दोष, आंख से पानी आना, धुंधलापन, जलन जैसी समस्याएं पायी गयीं. जांच के बाद सभी को निःशुल्क दवा दी गयी और जिन्हें जरूरत होगी, उन्हें चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने आंखों के बचाव के लिए गाजर, दूध, फल, अंडा व हरी सब्जी खाने तथा गुलाब जल से आंख धोने की सलाह दी. यह पहल अंधापन रोकथाम की दिशा में एक सार्थक कदम है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है