शिक्षक श्रीकुंवर लोहरा को दी गयी भावपूर्ण विदाई

शिक्षक श्रीकुंवर लोहरा को दी गयी भावपूर्ण विदाई

By SHAILESH AMBASHTHA | November 30, 2025 7:04 PM

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के भड़गांव पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोका में कार्यरत शिक्षक श्रीकुंवर लोहरा के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार की ओर से भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया. 30 नवंबर को उनका कार्यकाल समाप्त हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक रामचंद्र उरांव ने की. उन्होंने कहा कि श्रीकुंवर लोहरा सुयोग्य, मिलनसार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाले शिक्षक रहे हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष झुनकु उरांव ने कहा कि उनके सेवानिवृत्त होने से विद्यालय को अपूरणीय क्षति हुई है. समय पर विद्यालय पहुंचकर छात्रों को शिक्षा देना और अभिभावकों को जागरूक करना उनका मुख्य उद्देश्य रहा. शिक्षण कार्य के अलावा वे सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहे, जो समाज के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया. अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने भी उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है