बॉबी, सनी, शाहरुख व सलमान को बेच कमाया 2.50 लाख
डाड़ी टोली निवासी संदीप सिंह ने बकरी पालन को अपना स्वरोजगार बनाकर एक नयी मिसाल कायम की है.
किस्को. किस्को प्रखंड के जोरी और आनंदपुर के सीमावर्ती गांव डाड़ी टोली निवासी संदीप सिंह ने बकरी पालन को अपना स्वरोजगार बनाकर एक नयी मिसाल कायम की है. बकरीद के मौके पर संदीप ने रांची बकरी बाजार में आठ खस्सी बेचकर ₹2.50 लाख की आमदनी की. इससे पहले भी उन्होंने आठ दिन पहले तीन बकरे बेचकर ₹49,000 की कमाई की थी. संदीप सिंह बचपन से ही बकरा पालन के शौकीन रहे हैं. अब यह शौक उनके लिए आय का मजबूत स्रोत बन चुका है. संदीप बताते हैं कि वे बड़े नस्ल के बकरे पालते हैं, जिनका वजन 75 से 100 किलो तक होता है. उनके पाले गये बकरे बॉबी, सनी, शाहरुख और सलमान बाजार में आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. बकरीद से पहले इनके लिए बाजार में बोलियाँ लगती हैं और अच्छे दाम मिलते हैं. संदीप का कहना है कि मेहनत और लगन से बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय बन सकता है. उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें पैसे की आवश्यकता होती है, तो किसी से उधार मांगने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि बकरा पालन से समय पर पैसे मिल जाते हैं. फिलहाल उनके पास दर्जनों बड़े बकरे हैं, और अब वे भविष्य में एक बकरा फार्म खोलने की योजना बना रहे हैं, जहां विभिन्न नस्लों के बकरे पाले जायेंगे. संदीप सिंह आज क्षेत्र के किसानों और युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुके हैं, जो यह दिखाते हैं कि शौक को भी रोज़गार में बदला जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
