डीआरएम ने अमृत भारत स्टेशन की प्रगति का जायजा लिया
डीआरएम करुणा निधि सिंह ने लोहरदगा दौरा कर अमृत भारत स्टेशन के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.
लोहरदगा. डीआरएम करुणा निधि सिंह ने लोहरदगा दौरा कर अमृत भारत स्टेशन के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. डीआरएम विशेष ट्रेन से लोहरदगा पहुंचे और यहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद यहां मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिये और कार्य में तेजी लाने की बात कही .डीआरएम ने रेलवे स्टेशन में विभिन्न कार्यालय को भी देखा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही. लोहरदगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम टोरी के लिए रवाना हो गये. टोरी में उन्होंने रेलवे स्टेशन में अधिकारियों के साथ बातचीत की और फिर वापस लोहरदगा होते हुए रांची लौट गये. मालूम हो कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया गया है और यहां निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है .लेकिन कार्य की धीमी गति और कार्य की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. नए डीआरएम के पदस्थापन के बाद अब लोगों को उम्मीद जगी है कि कार्य में प्रगति होगी और कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न होगा .इस मौके पर रेलवे के बहुत सारे अधिकारी भी मौजूद थे.
रक्षाबंधन को लेकर सजी राखी व मिठाई का दुकान
कैरो लोहरदगा. भाई – बहन के प्रेम व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखण्ड क्षेत्र में राखी व मिठाई का बाजार सज गया है. दस रुपये से लेकर 200, 250, 300 सौ रुपए की राखी बाजार में उपलब्ध हैं. वहीं लडडू ,रसगुल्ला,बर्फी सहित तरह-तरह की मिठाई दुकान में उपलब्ध हैं. राखी दुकानदारों ने बताया कि रेशम धागा व मोती जड़े राखी की कीमत 200, 250, 300 सौ रुपये है एवं साधारण रेशम धागा राखी की कीमत दस रुपये से लेकर 100 रुपये तक उपलब्ध हैं. वहीं प्रखंड मुख्यालय कैरो के कई दुकानों में तरह- तरह के मिठाई की दुकान लगायी गयी. मिठाई दुकानदारों ने बताया कि 180 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 600 रुपये प्रति किलो तक की मिठाई उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
