लोहरदगा सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ दीप्ति को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया

लोहरदगा सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ दीप्ति को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया

By SHAILESH AMBASHTHA | November 29, 2025 10:08 PM

लोहरदगा. नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ ने नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्रा और सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ दीप्ति को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक के रूप में सम्मानित किया. पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों का चयन किया गया, जिसमें लोहरदगा जिले से सदर अस्पताल की डॉ दीप्ति मलिका कुजूर का नाम शामिल किया गया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के हाथों डॉ दीप्ति को सम्मानित किया गया. नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ ने कहा कि उनके इस सम्मान से संघ स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है. संघ ने तत्कालीन छात्रों एवं समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि डॉ दीप्ति से प्रेरणा लेते हुए समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करें. नि:स्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही सम्मान दिलाता है. बधाई देने वालों में नवोदय विद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कलिंद्र उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम जिलानी, सचिव सागर वर्मा, आफताब आलम, दिनेश साहू, जावेद अख्तर, रश्मि बिनी कुजूर, गुहा उरांव, नेसार अहमद, इमरान खान, विजय महतो सहित अन्य शामिल थे. अवैध इमारती लकड़ी लदा वाहन जब्त

सेन्हा़. अवैध इमारती लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 50 हजार रुपये मूल्य की शीशम बोटा लदे एक वाहन को जब्त किया है. यह कार्रवाई सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदलाल फार्म के समीप कल्हेपाट–इचरी पथ पर की गयी. डीएफओ अभिषेक कुमार के निर्देश पर फॉरेस्टर विक्की मेहता, वनरक्षी अवधेश महतो, रमेश भगत, प्रवीण भगत और कमला लकड़ा की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहन से छह पीस शीशम बोटा बरामद किया. वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर पता लगाने के लिए परिवहन विभाग को सूचना भेजी गयी है. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अवैध लकड़ी तस्करी रोकने के लिए आगामी दिनों में अभियान और तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है