लोहरदगा़ कुड़ू प्रखंड के उडुमुड़ू गांव में हुई हिंसक झड़प के बाद रविवार को जिला प्रशासन और दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों के बीच शांति समिति की बैठक हुई. एसपी सादिक अनवर रिजवी और अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा की अगुवाई में हुई़ बैठक में गांव में अमन-चैन बहाली के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. सभी ने एक स्वर में आपसी भाईचारे के साथ रहने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई के लिए सहमति जतायी. डीजे पर प्रतिबंध और जांच कमेटी का गठन : बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भविष्य में किसी भी समुदाय के जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही, घटना की तह तक जाने के लिए दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. दोनों पक्षों ने इस बात पर भी सहमति दी कि घटना के लिए जिम्मेदार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाये. अफवाहों से बचें, प्रशासन करें सहयोग : जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और बिना सत्यता जाने संदेशों को फॉरवर्ड न करें. किसी भी संदेहास्पद सूचना की जानकारी सीधे प्रशासन को दें. अधिकारियों ने कहा कि समाज में शांति कायम रखना हर सजग नागरिक की जिम्मेदारी है. इधर, घटना में घायल व्यक्तियों का इलाज वरीय चिकित्सकों की देखरेख में सदर अस्पताल में चल रहा है. बैठक में एसडीओ, एसडीपीओ सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
