रक्तदान शिविर में शामिल हों जिलावासी, यह स्वैछिक रक्तदान है : डॉ ताराचंद

रक्तदान शिविर में शामिल हों जिलावासी, यह स्वैछिक रक्तदान है : डॉ ताराचंद

By SHAILESH AMBASHTHA | November 11, 2025 8:41 PM

लोहरदगा़ जिले में 12 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त डॉ ताराचंद ने आमजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रक्तदान करें. उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य ब्लड बैंकों में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि जरूरत के समय किसी मरीज को परेशानी न हो. जिले के सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, सभी प्रखंड कार्यालय परिसरों सहित अन्य चिह्नित स्थानों पर ये शिविर आयोजित होंगे. उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो थैलेसीमिया, सिकल सेल, एनीमिया से पीड़ित मरीजों, सड़क दुर्घटना पीड़ितों तथा प्रसव या सर्जरी के समय जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनदान साबित हो सकता है. शिविरों का आयोजन क्रमशः 12 नवंबर को सदर अस्पताल, 13 को सीएचसी भंडरा, 14 को सीएचसी किस्को, 17 को सीएचसी कुड़ू, 18 को अमृत केयर हॉस्पिटल, 19 को सनराइज नर्सिंग हॉस्पिटल, 20 को लक्ष्मी नर्सिंग होम, 21 को नारायण नर्सिंग होम, 22 को सीएचसी सेन्हा, 24 को प्रखंड कार्यालय कुड़ू, 25 को किस्को, 26 को भंडरा, 27 को सेन्हा और 28 नवंबर को एचडीएफसी बैंक लोहरदगा में किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर समाज में जीवन बचाने की दिशा में योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है