लोहरदगा में डिजिटल कौशल बढ़ाने के लिए पहली बार जिला स्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप आयोजित

लोहरदगा में डिजिटल कौशल बढ़ाने के लिए पहली बार जिला स्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप आयोजित

By SHAILESH AMBASHTHA | November 19, 2025 9:10 PM

लोहरदगा़ झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिले में पहली बार जिला स्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप का आयोजन 18 और 19 नवंबर को कस्तूरबा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय लोहरदगा में किया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के प्रखंड स्तरीय चयनित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह आयोजन ई-शिक्षा महोत्सव के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में डिजिटल कौशल, तकनीकी समझ और नवाचार क्षमता को बढ़ावा देना है. जिला स्तरीय विजेता अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लोहरदगा का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनंदा दास चंद्रमौलेश्वर ने कहा कि आइसीटी चैंपियनशिप विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने और तकनीकी कौशल विकसित करने का महत्वपूर्ण मंच है. इस प्रतियोगिता ने बच्चों में समस्या-समाधान, रचनात्मकता और तकनीकी नवाचार की भावना को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षण वर्तमान समय की आवश्यकता है और जिले के विद्यार्थी इस दिशा में संतोषजनक कदम बढ़ा रहे हैं. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को डिजिटल पोस्टर, प्रेजेंटेशन और इन्फोग्राफिक्स निर्माण, शैक्षणिक मोबाइल ऐप /माइक्रो सॉल्यूशन, कोडिंग और प्रोजेक्ट निर्माण, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान विषयों पर डिजिटल मॉडल प्रस्तुत करने का अवसर मिला. यह जिला स्तरीय आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के निर्देशानुसार पहली बार आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में 9-10 तथा 11-12 के प्रखंड स्तरीय विजेताओं ने भाग लिया. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है