फाइलेरिया मरीजों के बीच निःशुल्क एमएमडीपी किट का वितरण

फाइलेरिया मरीजों के बीच निःशुल्क एमएमडीपी किट का वितरण

By SHAILESH AMBASHTHA | October 30, 2025 9:15 PM

सेन्हा़ सेन्हा प्रखंड के बदला पंचायत अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र चंदकोपा में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार फाइलेरिया मरीजों के बीच निःशुल्क एमएमडीपी किट का वितरण किया गया. इस दौरान मरीजों को बीमारी के प्रति सजग रहने और नियमित देखभाल करने की सलाह दी गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में कार्यरत एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने फाइलेरिया से ग्रसित अंगों की देखभाल के लिए मरीजों को परामर्श दिया और आवश्यक सामग्रियों की किट उपलब्ध करायी. कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया मरीजों की खोज के लिए किये जाने वाले रात्रि रक्तपट्ट संग्रह अभियान की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गयी. इस संबंध में स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को बताया गया कि जांच कराना क्यों आवश्यक है और रक्तपट्ट संग्रह के दौरान उनकी उपस्थिति क्यों जरूरी है. स्वास्थ्य कर्मियों ने फाइलेरिया से बचाव के उपायों पर भी विस्तृत जानकारी दी और लोगों को बीमारी के शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करने की अपील की. मौके पर एमपीडब्ल्यू विराज तिर्की, मंसूर अंसारी, अनुज सिन्हा, एमटीएस प्रभारी गंदुर उरांव, एएनएम जानकी कुमारी, सीएचओ सुशीला बाड़ा, सहिया बेला कुजूर, बिंदु और पिरामल हेल्थ केयर के मोनू कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे. कुष्ठ रोग खोज अभियान को लेकर टास्क फोर्स की बैठक

भंडरा. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में कुष्ठ रोग खोज अभियान को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बताया गया कि 10 से 26 नवंबर तक एलसीडीसी लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन 2025 चलेगा. इस दौरान जांच टीम घर-घर जाकर संदिग्ध मरीजों की पहचान व उपचार सुनिश्चित करेगी. बीडीओ ने अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने को लेकर समन्वयपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रमुख बरिया देवी, स्वास्थ्य कर्मी व सेविका उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है