लोहरदगा जिला एकल आरोग्य ग्राम संगठन को मजबूत बनाने पर विमर्श
लोहरदगा जिला एकल आरोग्य ग्राम संगठन को मजबूत बनाने पर विमर्श
लोहरदगा़ एकल आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया की लोहरदगा जिला शाखा की बैठक अध्यक्ष डॉ कुमुद अग्रवाल की अध्यक्षता व सचिव सुनील अग्रवाल के कार्यालय में हुई. इसमें लोहरदगा जिला एकल आरोग्य ग्राम संगठन को और मजबूत बनाने पर विस्तृत चर्चा की गयी. जानकारी दी गयी कि 27 नवंबर को लोहरदगा जिला के भंडरा ग्राम में एकल आरोग्य ग्राम संगठन की वृहत बैठक होगी. इसमें झारखंड प्रांत से केंद्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम मोहन, सचिव प्रभा मठ, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य शिव शंकर साबू, प्रदेश महिला समिति अध्यक्ष नीलम रानी, वीरीया उरांव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. बैठक में डॉ कुमुद अग्रवाल और सचिव सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में शहर से 15 से 20 सदस्य भी भाग लेंगे और जिला की समस्याओं से अवगत करायेंगे. इस दौरान कमेटी का विस्तार कर कार्यसमिति व अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जायेगी. डॉ कुमुद अग्रवाल ने बताया कि कमेटी का विस्तार शहरी एवं सभी प्रखंड स्तर पर किया जायेगा. फाउंडेशन ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और टेलीमेडिसिन सेवाओं को लेकर कार्य कर रहा है. भंडरा व आसपास के 60 गांवों में 30 आरोग्य सेविका सक्रिय हैं. बैठक में अध्यक्ष डॉ कुमुद अग्रवाल, सचिव सुनील अग्रवाल, नवल अग्रवाल, जयप्रकाश शर्मा, दीपक सर्राफ,धनंजय अग्रवाल,संजय चौधरी,जीवन राज मेहता, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप साहू, रोहित साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
