दिव्यांग बच्चों ने दिखाया हुनर, अलग-अलग प्रतियोगिताओं में की जमकर भागीदारी
दिव्यांग बच्चों ने दिखाया हुनर, अलग-अलग प्रतियोगिताओं में की जमकर भागीदारी
सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अरु में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत समावेशी शिक्षा के माध्यम से विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय समावेशी खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया. इसमें दिव्यांग बच्चों के लिए उनकी क्षमता के अनुरूप 50 मीटर, 100 मीटर दौड़, बैलून फुलाना, चम्मच-गोली रेस, जलेबी रेस, पेंटिंग, कविता, म्यूजिकल चेयर सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. समावेशी शिक्षिका सोनमती कुजूर ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद का वातावरण तैयार कर उन्हें प्रोत्साहित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. इससे दिव्यांगता के बावजूद उनके भीतर आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी क्षमता विकसित होती है. प्रतियोगिता में एलिमेंट्री और सेकेंडरी स्तर के आठ से 10 वर्ष तथा 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिका दोनों श्रेणी के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया. 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सूर्यदेव कुमार साहू, द्वितीय प्रत्यूष साहू, तृतीय पवन राम, बालिका वर्ग में प्रथम खुशी कुमारी, द्वितीय एनिका भगत और तृतीय निखत परवीन, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम एनिका भगत, द्वितीय संजू कुमारी, तृतीय नसीहत नसरीन, जलेबी रेस में प्रथम सुजीता कुमारी, द्वितीय नेहा कुमारी, तृतीय निखत परवीन के अलावे म्यूजिकल चेयर रेस, कवित प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, बैलून फुलाओ, सॉफ्ट बॉल थ्रो, चम्मच-गोली रेस सहित सभी प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रिसोर्स शिक्षिका सोनामति कुजूर, शिक्षक तैयब अंसारी, शिलवंती मिंज, बच्चे-बच्चियां और उनके अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
