जर्जर आंगनबाड़ी भवन बना खतरा, मुखिया ने ध्वस्त करने की अनुमति मांगी

जर्जर आंगनबाड़ी भवन बना खतरा, मुखिया ने ध्वस्त करने की अनुमति मांगी

By SHAILESH AMBASHTHA | December 3, 2025 9:01 PM

कैरो. कैरो प्रखंड के कैरो-सढ़ाबे बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक का जर्जर भवन लोगों के लिए गंभीर खतरा बन गया है. यह भवन सढ़ाबे ग्राम के मुख्य पथ के सामने, गांव के बीचोबीच स्थित है और यात्री प्रतीक्षालय होने के कारण प्रतिदिन काफी संख्या में राहगीर यहां बैठते हैं. भवन की जर्जर अवस्था के कारण इसका छत लगातार टूट-टूट कर नीचे गिर रहा है. बाजार आने वाले ग्रामीण भी अक्सर इसी बरामदे और आसपास बैठ जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि छत के टुकड़े रोज गिरते रहते हैं और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. स्थिति को देखते हुए मुखिया सुमित्रा उरांव, उप मुखिया जगबंधन भगत और पंचायत समिति सदस्य सीमा भगत ने कैरो बीडीओ छंदा भट्टाचार्य को आवेदन देकर जर्जर भवन को शीघ्र ध्वस्त करने की अनुमति मांगी है, ताकि भविष्य में संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके. मौके पर रबिंद्र गोप, लखन उरांव, तुलेश यादव, संजय महली, संजय महतो, मंटू कुमार साहू, मोबिन अंसारी, महादेव यादव, भुलन उरांव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. शौर्य दिवस और गीता जयंती पर महाआरती छह को

लोहरदगा. छह दिसंबर को शाम सात बजे से शौर्य दिवस सह गीता जयंती के अवसर पर प्रत्येक मंदिर में भगवान श्रीराम एवं हनुमानजी की आरती कर श्रीराम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने को लेकर अपने इष्ट को धन्यवाद स्वरूप याद किया जायेगा. इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि सभी भक्तगण इस महाआरती को सफल बनाने को लेकर अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे भव्य रूप दें. इसकी तैयारियां जोरों पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है