स्वतंत्रता दिवस पर धीरज प्रसाद साहू करेंगे झंडोत्तोलन
स्वतंत्रता दिवस पर धीरज प्रसाद साहू करेंगे झंडोत्तोलन
लोहरदगा़ पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तलन करेंगे. धीरज साहू सबसे पहले सुबह सात बजे बरवाटोली चौक, 7:05 बजे मिशन चौक, 7:15 बजे पुराना नगर भवन, 7:30 बजे उर्सुलाइन बीएड कॉलेज, 7:45 बजे उर्सुलाईन कॉन्वेंट विद्यालय, 8:30 बजे बीएस कॉलेज जबकि 10 बजे आरडी साहू पब्लिक स्कूल गांगूपारा में झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अलावा श्री साहू अन्य स्थानों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी कुड़ू़ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित कर दिया गया है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सुबह 8.30 बजे, प्रथम वर्गीय पशुपालन कार्यालय में 8.45 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र में सुबह 9.00 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9.15 बजे, थाना परिसर में 9.30 बजे, संत विनोबा भावे खेल मैदान में 9.45 बजे, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 10.00 बजे, अविराम काॅलेज ऑफ एजुकेशन टिको कुड़ू में 8.45 बजे इसके अलावा अब्दुल हमीद चौक, बस स्टैंड सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में झंडोत्तोलन को लेकर समय निर्धारित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
