उपायुक्त ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया

उपायुक्त ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया

By SHAILESH AMBASHTHA | November 19, 2025 9:29 PM

लोहरदगा. कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से बुधवार को असहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ ताराचंद व अन्य पदाधिकारियों ने साइडिंग बस स्टैंड के पास, वार्ड 21 के ढोढ़ा टोली और सदर अस्पताल परिसर में कंबल वितरण किया़ साथ ही, बताया गया कि ठंड के मौसम को देखते हुए आगामी दिनों में भी कंबल वितरण किया जायेगा. इस मौके पर पर आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक प्रमोद दास, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, सिटी मैनेजर अनिल कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. स्थानांतरित और सेवानिवृत्त शिक्षकों को भावपूर्ण विदाई दी सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय अरु में स्थानांतरित और सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक नरेश सिंह ने की. विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाएं आशा सुषमा बाड़ा और बिरमनी पन्ना का स्थानांतरण अन्य विद्यालयों में हुआ है. वहीं, डॉ अरुण कुमार झा वर्ष 2002 से विद्यालय में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए. प्रभारी प्रधानाध्यापक विकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति स्वाभाविक प्रक्रिया है. डॉ झा, आशा सुषमा बाड़ा और बिरमनी पन्ना ने बच्चों को सुयोग्य बनाने के लिए जो ज्ञान व संस्कार दिये, वह अमूल्य है. उनके मार्गदर्शन से बच्चे भविष्य में समाज को सही दिशा देने में सक्षम होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. मौके पर अवधेश कुमार यादव, गणेश लाल, जैनुल अंसारी, श्रीकुंवर लोहरा, रामकुमार झा, राजेश उरांव, जयदीप भगत, शैलेश किसलय सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है