सेवानिवृत्ति पर उप समाहर्ता बालकिशोर नाथ शाहदेव को भावभीनी विदाई दी गयी

सेवानिवृत्ति पर उप समाहर्ता बालकिशोर नाथ शाहदेव को भावभीनी विदाई दी गयी

By SHAILESH AMBASHTHA | December 2, 2025 9:28 PM

लोहरदगा़ लोहरदगा शहरी क्षेत्र के किस्को मोड़ निवासी बाल किशोर नाथ शाहदेव धनबाद अनुमंडल में उपसमाहर्ता सह कार्यपालक दंडाधिकारी पद से सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्ति पर आयोजित भव्य समारोह में अधिकारियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी. उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि लाल बाल किशोर नाथ शाहदेव उत्कृष्ट अधिकारी और सरल इंसान रहे हैं. उनकी सादगी, समर्पण और सरकारी नियम-कानून की गहरी समझ काबिले तारीफ है. धनबाद में इन्होंने सेवा भाव से काम कर एक मिसाल कायम की. श्री शाहदेव ने कहा कि नौकरी का समय निश्चित होता है और वे अपने कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट हैं. उन्होंने हमेशा ईश्वर से प्रार्थना की कि कर्तव्य पथ पर कोई गलती न हो और किसी को तकलीफ न पहुंचे. खुशी है कि सेवा अवधि सम्मानजनक तरीके से पूरी हुई और लोगों का स्नेह लेकर जन्मभूमि लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब लोहरदगा में जवाहर नवोदय विद्यालय व नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए बच्चों को निःशुल्क तैयारी करायेंगे. साथ ही शांति आश्रम में सेवा देकर समाज निर्माण में योगदान देंगे. कार्यक्रम में कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. विदाई के दौरान कुछ अधिकारी भावुक भी दिखे. आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

कैरो़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास, अबुवा आवास तथा मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ छंदा भट्टाचार्य की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीडीओ ने संबंधित कर्मियों से वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में निर्गत प्रधानमंत्री आवास एवं अबुवा आवास निर्माण की पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि जिन लाभुकों ने योजना की राशि तो ले ली है लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उन्हें चिह्नित कर तीन बार नोटिस दें. साथ ही राशि वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करने की बात कही.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है