झूठा आरोप वापस लेने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग
झूठा आरोप वापस लेने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग
सेन्हा़ दफादार-चौकीदार संघ ने पीड़ित चौकीदार बुधवा उरांव को न्याय दिलाने तथा उनके विरुद्ध लगाये गये झूठे आरोप को वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणालय मैदान में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. यह धरना झारखंड राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ. धरना के दौरान संघ ने पूर्व सेन्हा थाना प्रभारी वारिश हुसैन के विरुद्ध आवाज बुलंद की. वक्ताओं ने बताया कि नौ अक्तूबर 2025 को सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी में चौकीदार बुधवा उरांव के साथ जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए मारपीट और प्रताड़ना की गयी थी. इसकी शिकायत अंचल कार्यालय से लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को दी गयी तथा 12 अक्तूबर 2025 को एसीएसटी थाना में लिखित आवेदन सौंपा गया. बावजूद इसके, तत्काल कोई संज्ञान नहीं लिया गया और 14 अक्तूबर 2025 को आवेदन की रिसीविंग दी गयी, लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिला अध्यक्ष समसुल अंसारी ने विभागीय रवैये की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि चौकीदार दिन-रात पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहयोग करते हैं, फिर भी उन्हें गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ता है. प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो संघ उग्र आंदोलन करेगा. इस दौरान उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया. धरना में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह, प्रदेश सह सचिव नेजावत अंसारी, जिला अध्यक्ष समसुल अंसारी, जिला सचिव मिथलेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष प्रभुदयाल मिंज, सचिव सुजीत उरांव, पीड़ित चौकीदार बुधवा उरांव, प्रतिमा देवी सहित प्रखंड व जिला के दफादार-चौकीदार संघ के सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
