गुमला जिला प्रशासन से बॉक्साइट खदानों से परिवहन कार्य पर लगे रोक को वापस लेने की मांग
गुमला जिला प्रशासन से बॉक्साइट खदानों से परिवहन कार्य पर लगे रोक को वापस लेने की मांग
लोहरदगा़ झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन लोहरदगा, गुमला और लातेहार के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने गुमला जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बॉक्साइट खदानों से परिवहन कार्य पर लगायी गयी रोक को तत्काल वापस लिया जाये. उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से न केवल ट्रक मालिक प्रभावित हुए हैं बल्कि चालक-सहचालक, मजदूर और छोटे-छोटे दुकानदारों तक पर संकट आ गया है. चाय-पान की दुकान से लेकर टायर मरम्मत करने वाले तक, सभी का रोजगार ठप पड़ गया है. श्री सिंह ने बताया कि अचानक लगाये गये इस प्रतिबंध से 18 दिनों से अधिक समय से खदानों में लोडेड ट्रक खड़े हैं. बॉक्साइट परिवहन रुकने से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और मार्ग में पड़ने वाले छोटे-छोटे होटल एवं दुकानें बंद हो गयीं हैं. इसका सीधा असर चालक, सहचालक और मजदूरों पर पड़ रहा है, जिनकी रोजी-रोटी छिन गयी है. उन्होंने कहा कि अगर गुमला जिला प्रशासन को हिंडाल्को कंपनी के कामकाज में कोई कमी नजर आती है तो सीधे कंपनी पर कार्रवाई की जाये, न कि पूरे परिवहन व्यवसाय को ठप किया जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि इससे मजदूरों और व्यवसायियों का पलायन शुरू हो सकता है. ओमप्रकाश सिंह ने लोहरदगा सांसद और बिशुनपुर के विधायक सह मंत्री पर भी क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को हिंडाल्को कंपनी और जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना चाहिए. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित और हिंडाल्को के वरीय अधिकारियों से वार्ता की गयी है ताकि समस्या का समाधान निकाला जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
