झारखंड पठारी चंदवा-लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन का चुनाव कराने का निर्णय

झारखंड पठारी चंदवा-लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन का चुनाव कराने का निर्णय

By SHAILESH AMBASHTHA | November 10, 2025 8:25 PM

लोहरदगा़ कुड़ू के ग्राम सुंदरू स्थित ईदगाह मैदान में झारखंड पठारी चंदवा-लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन की संचालन समिति की आम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता इरशाद अहमद ने की. बैठक में सैकड़ों की संख्या में ट्रक ओनर मौजूद थे. इस दौरान ट्रक परिचालन से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में सबसे प्रमुख विषय जालिम माइंस का रहा. बताया गया कि हिंडालको कंपनी द्वारा जालिम माइंस को बंद कर दिया गया है, जिससे ट्रक मालिकों की आर्थिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ा है. कंपनी द्वारा अब सेरंगदाग माइंस क्षेत्र में एक नयी माइंस शुरू की जा रही है. इस नयी माइंस में बंद पड़ी जालिम माइंस में चलने वाले 50 से 55 ट्रकों के समायोजन की मांग की गयी. संचालन समिति ने कहा कि कंपनी को इस संबंध में आवेदन सौंपा जा चुका है. दूसरा मुद्दा गुरदारी माइंस का उठा, जहां ग्रुप वाइज ए, बी, सी के आधार पर ट्रक परिचालन हो रहा है. अब गाड़ियों को महीने में केवल एक ट्रिप मिल पा रहा है, जिससे ट्रक मालिकों की आमदनी में भारी गिरावट आयी है. तीसरा मुद्दा माइंस क्षेत्र के कांटा घर और अनलोडिंग कांटा के वजन में असमानता का रहा. बताया गया कि दोनों स्थानों पर वजन में अंतर होने से ट्रक मालिकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, क्योंकि कंपनी अनलोडिंग स्थल के वजन को ही स्वीकार करती है. चौथा मुद्दा कुजाम माइंस से जुड़ा रहा, जहां एग्रीमेंट के अनुरूप ट्रिप नहीं मिल रहा है. इससे ट्रक मालिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द एसोसिएशन का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से कराया जायेगा. ट्रकों की सूची सांसद को सौंपने का निर्णय : संचालन समिति ने बताया कि जालिम माइंस बंद होने से ट्रक मालिकों के समक्ष भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में सांसद सुखदेव भगत को भी अवगत करा दिया गया है. आने वाले दिनों में सभी ट्रक मालिक और समिति के सदस्य सांसद से मिलकर अपनी मांगें रखेंगे. बैठक में यह भी तय किया गया कि जालिम माइंस में चलने वाले ट्रकों की सूची सांसद को सौंपी जायेगी, ताकि उसी आधार पर हिंडालको कंपनी सेरंगदाग माइंस में समायोजन कर सके और गुरदारी व कुजाम माइंस में ट्रिप बढ़ाने की दिशा में कार्रवाई हो सके. बैठक में धर्मेंद्र कुमार, विजय जायसवाल, विनोद सिंह, इरशाद अहमद, अबू सुफियान, काजू कुरैशी, पंकज सिंह, खुर्शीद आलम, सोनम राज गोलू, संजू, अभिषेक कुमार बंटी, अशोक साहू, संतोष साहू, बंटी चौधरी, रवि कुमार, विष्णु, अजय साहू, मुकेश, राजन, महावीर, सुरेश साहू, अमजद, साजिद खान, समसुल अंसारी, फिरोज अंसारी, दाऊद आलम, राणा प्रताप सिंह, संतोष, बृजेश, गुड्डू, किरण, असीम बबलू, बरकत अंसारी, बाबा अंसारी, गोल्डन कुरैशी, आसिफ खान, जफर इकबाल, संजय कुमार, रफीक मियां छोटू, जसीम खान, मुस्लिम अंसारी, मुस्ताक अंसारी, मोइन अंसारी, अजीज अंसारी, इम्तियाज अंसारी, जफर अंसारी, शमीम खान, वाजिद खान सहित सैकड़ो की संख्या में ट्रक मालिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है