डालसा ने जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण किया
डालसा ने जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण किया
By SHAILESH AMBASHTHA |
December 2, 2025 9:41 PM
...
लोहरदगा़ झालसा रांची के निर्देश पर और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष राजकमल मिश्रा के मार्गदर्शन में ठंड से प्रभावित लोगों की मदद के लिए डालसा द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया गया. इसी क्रम में डालसा सचिव राजेश कुमार ने सदर प्रखंड के हरमू पंचायत स्थित हडराटोली में असहाय और जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरित किया. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति परेशान न हो, यही प्राथमिकता है. समाज के कमजोर वर्ग तक समय पर सहायता पहुंचाना हमारा दायित्व है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत पीएलवी को कंबल उपलब्ध कराये गये हैं ताकि जरूरतमंदों तक तेजी से सहायता पहुंचायी जा सके. अब तक करीब 400 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है. कंबल पाकर लाभार्थियों ने राहत महसूस की और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की इस पहल की सराहना की. स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे प्रयासों से जरूरतमंदों को सही सहायता मिलती है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. मौके पर पीएलवी संतोष भगत, विकास ठाकुर, दीपक कुमार, शीत महतो, रोहित कुमार समेत अन्य मौजूद थे. लोहरदगा में सात दिसंबर को शौर्य पद संचलन
लोहरदगा. आगामी एक से 14 दिसंबर के बीच गीता जयंती के अवसर पर पूरे झारखंड में बजरंगियों की शौर्य गाथा के प्रतीक शौर्य पद संचलन आयोजित करना तय हुआ है. इसी क्रम में लोहरदगा नगर क्षेत्र में सात दिसंबर को शौर्य पद संचलन निकाला जायेगा. यह संचलन ललित नारायण स्टेडियम से शुरू होकर बरवा टोली, मिशन चौक, गुदरी बाजार, थाना टोली, सोमार बाजार, पावरगंज चौक, न्यू रोड, वीर शिवाजी चौक होते हुए पुनः ललित नारायण स्टेडियम में समाप्त होगा. संचलन को भव्य बनाने के लिए बजरंग दल संयोजक पवन प्रजापति और उनकी टीम जिले के मुहल्लों, पंचायतों और प्रखंडों में लगातार बैठक कर रही हैं. टीम सभी सनातन युवाओं और अभिभावकों से आग्रह कर रही है कि शौर्य पद संचलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है