सेविकाओं को स्वेटर व दैनिक उपयोग की सामग्री दी गयी

प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास कार्यालय में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए स्वेटर तथा दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गयी.

By VIKASH NATH | December 19, 2025 8:00 PM

फोटो आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच गर्म कपड़े वितरण करती अधिकारी सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास कार्यालय में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए स्वेटर तथा दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गयी. महिला बाल विकास केंद्र की पर्यवेक्षिका सुषमा कुजूर ने बताया कि झारखंड सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. सेविकाओं को पंजी लेखन के लिए सामग्री, टेबल-कुर्सी, बच्चों के हाथ धोने के लिए साबुन और हाथ पोंछने के लिए छोटे तौलिये दिये गये. स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रत्येक केंद्र को कचरा रखने के लिए डस्टबिन भी प्रदान किया गया है. साथ ही ठंड से बचाव के लिए बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराये गये हैं. सभी सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने केंद्रों में बच्चों के बीच स्वेटर का शीघ्र वितरण सुनिश्चित करें. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं, जिनमें टिंकी देवी, गंगोत्री लकड़ा, अनिता देवी, अहिल्या देवी, हुमा समरीन, प्रमिला देवी, नीलम संगीता एक्का, नुसरत बानो, रीता देवी, शबनम आरा और अनिता उरांव समेत अन्य सेविकाएं शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है