लोहरदगा में जमीन विवाद में दो भाइयों में मारपीट, आठ लोग घायल

पंडरा पंचायत के माराडीह गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से आधे घंटे तक जोरदार मारपीट हुई.

By Prabhat Khabar | January 9, 2022 1:22 PM

लोहरदगा : थाना क्षेत्र के पंडरा पंचायत के माराडीह गांव में जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो सगे भाई आपस में भिड़ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से आधे घंटे तक जोरदार मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गये. घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को इलाज के लिए कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,

जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक पक्ष के तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि माराडीह गांव निवासी जगदीश ठाकुर तथा नंदकिशोर ठाकुर दोनों आपस में सगे भाई हैं. घर के समीप स्थित जमीन को लेकर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा जमीन पर कर रहे थे.

शनिवार को नंदकिशोर ठाकुर तथा जगदीश ठाकुर के बीच जमीन को लेकर सुबह विवाद शुरू हो गया. दोनों में कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो गयी. विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हुई. घटना में एक पक्ष के चार लोग नंदकिशोर ठाकुर, पत्नी सुशीला देवी, पुत्र आशिश ठाकुर तथा विकास ठाकुर तथा दूसरे पक्ष से जगदीश ठाकुर, संजय ठाकुर, बबलू ठाकुर तथा एक अन्य घायल हो गया.

एक पक्ष के तीन घायलों सुशीला देवी, नंदकिशोर ठाकुर तथा आशिश ठाकुर को कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. बाकी सभी घायलों का इलाज कुड़ू सीएचसी में चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनो तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version