इंटरनेट का सही उपयोग ही असली योग्यता है : डॉ ताराचंद
इंटरनेट का सही उपयोग ही असली योग्यता है : डॉ ताराचंद
लोहरदगा़ सितंबर से नवंबर माह के बीच जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित आइसीटी चैंपियनशिप झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव-2025 के विजेता प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू लोहरदगा के बहुद्देश्यीय भवन में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि आज आइसीटी की महत्ता से इंकार नहीं किया जा सकता. हर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मशीनों पर निर्भरता बढ़ गयी है. सुबह से रात तक हमारा अधिकांश समय इन उपकरणों के बीच गुजरता है. शिक्षा, मनोरंजन और दैनिक कामों के लिए इंटरनेट अहम साधन बन चुका है, जबकि एक दशक पहले इंटरनेट का उपयोग काफी महंगा माना जाता था. आज आइसीटी के बिना जीवन अधूरा प्रतीत होता है. अच्छे-बुरे की पहचान जरूरी : उपायुक्त ने कहा कि इंटरनेट पर असंख्य वेबसाइट मौजूद हैं, लेकिन उनमें से क्या उपयोगी है और क्या नहीं, इसका निर्णय करना बेहद आवश्यक है. अच्छे-बुरे की पहचान हर छात्र-छात्रा के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि समय का सही उपयोग करें और आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल पेश करें. लगातार सोशल मीडिया रील्स देखने से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ता है. बेहतर है कि इंटरनेट का उपयोग सीखने और पढ़ने में किया जाये. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार व्यक्ति शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ हो तभी पूर्ण स्वस्थ माना जाता है. परिस्थितियों से निकलकर आगे बढ़ें : उपायुक्त ने कहा कि सफलता के लिए परिस्थितियों को दोष देना व्यर्थ है. बेहतर है कि परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनायें या उनके साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें. जीवन में मिलने वाले अवसरों का पूरा लाभ उठाना चाहिए. विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मान : कार्यक्रम में उपायुक्त ने जिला स्तर पर सफल आठ छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम अंतर्गत सभी को शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
