वनों की अवैध कटाई रोकने और निगरानी समिति के गठन पर सहमति

वनों की अवैध कटाई रोकने और निगरानी समिति के गठन पर सहमति

By SHAILESH AMBASHTHA | November 20, 2025 9:31 PM

किस्को़ पेशरार प्रखंड के दुग्गु में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्रामसभा की बैठक हुई़ इसमें वन की सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गयी और वनों की अवैध कटाई रोकने का निर्णय लिया गया. बैठक में वन संरक्षण के लिए नियमों के पालन और सामुदायिक भागीदारी पर विशेष जोर दिया गया. ग्रामसभा में वन संरक्षण, वन से होने वाले लाभ, इमारती लकड़ी और जड़ी-बूटियों को संरक्षित करने, चोरी-छिपे हो रही वनों की कटाई रोकने और वन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी समिति के गठन का निर्णय लिया गया. साथ ही ग्रामीणों को वनाधिकार कानून और वन संरक्षण के महत्व की जानकारी भी दी गयी. फॉरेस्टर प्रदीप कुमार साहू, सूरज सिंह यादव और रवि मिंज ने ग्रामीणों के साथ बैठक में वन बचाने को लेकर विचार-विमर्श किया. आने वाले समय में महुआ के सीजन के दौरान जंगल में लगायी जाने वाली आग पर रोक लगाने की अपील की गयी और लोगों को इस बारे में जागरूक किया गया. वन विभाग के लोगों ने बताया कि महुआ के सीजन में ग्रामीण सूखे खरपतवार को साफ करने के लिए जंगल में आग लगा देते हैं, जो पूरी तरह गलत है. इससे जंगल में उगने वाले औषधीय पौधों, नये पौधे, वन्य जीव और पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचता है. इसलिए इस तरह का कृत्य बिल्कुल न करने की सख्त हिदायत दी गयी. बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को वनों की कटाई नहीं करने की चेतावनी दी और वन संरक्षण में सक्रिय सहयोग करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है