कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज प्रसाद ने की मुलाकात
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से शिष्टाचार मुलाकात की.
झारखंड के संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा फोटो.मल्लीकाअर्जुन खड़गे से मिलते धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से शिष्टाचार मुलाकात की. यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें झारखंड की राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक मजबूती और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. श्री साहू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को झारखंड में संगठन की जमीनी हकीकत से अवगत कराया और कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह है तथा संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. मुलाकात के दौरान श्री साहू ने झारखंड में कांग्रेस की ऐतिहासिक भूमिका और सामाजिक न्याय, समावेशी विकास तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में पार्टी के योगदान की चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. इस अवसर पर उन्होंने लोहरदगा में फरवरी माह में आयोजित होने वाले बलदेव साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण भी दिया. उन्होंने बताया कि यह आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण प्रयास है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने धीरज प्रसाद साहू की सक्रियता और संगठन के प्रति योगदान की सराहना की तथा युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
