लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन ने पूर्व सांसद को बधाई दी
थाना रोड स्थित साहू सदन में पूर्व राज्यसभा सांसद सह लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के जन्मदिन के अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी उनके आवास पहुंचे.
फोटो. बधाई देते ट्रक आनर ऐसोसिएशन के लोग लोहरदगा. थाना रोड स्थित साहू सदन में पूर्व राज्यसभा सांसद सह लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के संरक्षक धीरज प्रसाद साहू के जन्मदिन के अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी उनके आवास पहुंचे. जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई दी. इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि आप दीर्घायु हो और हमेशा आपके और आपके परिवार के द्वारा जनहित में कार्य किया गया है. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आप सदैव इसी तरह अपना आशीर्वाद यहां की जनता और यहां के लोगों पर बनाये रखें. इस अवसर पर धीरज प्रसाद साहू ने भी धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बस मेरी भी यही इच्छा है कि मैं हमेशा यहां की जनता और आप सभी की सेवा करता रहूं. इस मौके पर लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह, सचिव मुद्रिका यादव, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, सहसचिव तारिक खान, मोहम्मद अमानुल्लाह, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद राजू, मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा संजीव शर्मा, दीपक साहू ,कृष्णा महतो सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने धीरज प्रसाद का जन्मदिन मनाया लोहरदगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू का जन्मदिन बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में केक काटकर धूमधाम से मनाया. उपस्थित सभी वक्ताओं ने उनकी सुख समृद्धि और लंबी उम्र की कामना की. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि धीरज प्रसाद साहू का खेल के प्रति खासकर क्रिकेट के प्रति बहुत ही खास योगदान रहा है तथा वह हमेशा कमजोर वर्गों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं. यही उनके व्यक्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है. इस अवसर पर आलोक कुमार राय, शशी कुमार गुप्ता,रथींद्रनाथ राय, प्रवीण कुमार प्रसाद, नियाज मलिक, दुर्गा प्रजापति, मुकेश दुबे, प्रमोद वर्मा,अभय वर्मा, दिनेश अग्रवाल, सरोज प्रजापति,अमित कुमार,जय जीत चौबे, तुषार दास, आकाश कुमार तथा दोनों टीम के खिलाड़ी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
