गुदरी बाजार लोहरदगा में सामूहिक रूप से जाप कराया गया

महाशिवरात्रि पर बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ गुदरी बाजार लोहरदगा में 51 हज़ार महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक रूप से जाप कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 5:58 PM

फोटो. मौके पर मौजूद लोग लोहरदगा. महाशिवरात्रि पर बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ गुदरी बाजार लोहरदगा में 51 हज़ार महामृत्युंजय मंत्र का सामूहिक रूप से जाप कराया गया. इसके बाद वेद के शिव संकल्प सूक्त के मत्रों की विशेष आहुति दी गयी. महामृत्युंजय मंत्र शिव जी को प्रसन्न करने वाला मंत्र है यह मंत्र व्यक्ति को सब प्रकार के दुखों- बाधाओं से दूर करने वाला है, एवं अकाल मृत्यु से भी बचाता है, रोगों और परेशानी से भी यह मंत्र रक्षा करता है, इसके बाद सभी शिव भक्तों ने आदियोगी शिव जी का 5 मिनट तक ध्यान किये यज्ञ के ब्रह्म डॉ अशोक आचार्य ने सभी शिव भक्तों के लिए सामूहिक रूप से मंगल कामना के लिए प्रार्थना की. कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल , सुषमा सिंह ने किया. जाप एवं यज्ञ के मुख्य यजमान -नारायण अग्रवाल, शीतल कर्मकार, राजकिशोर प्रतिमा , रत्नेश सीमा , मदन , राजीव , दीपा शेखर, राजेश्वरी साहू, मानिक देवघरिया, प्रतिमा जी, राकेश साहू, श्वेता मित्तल, उमंग प्रसाद, रश्मि अग्रवाल, गुंजा साहू, रेखा मित्तल, प्रतिमा मुखर्जी, रागिनी जी, श्याम जी नितेश जी, संगीता साहू, निलेश गुप्ता अवधेश जी नीतू मित्तल सरिता जी, शैली विश्वकर्मा, विदेशी साहू, रोहित साहू, अखिल अंकित एवं सभी शिव भक्त उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है