लोहरदगा में बढ़ा ठंड, अलाव-कंबल की सरकारी व्यवस्था नदारद

लोहरदगा में बढ़ा ठंड, अलाव-कंबल की सरकारी व्यवस्था नदारद

By SHAILESH AMBASHTHA | November 25, 2025 8:33 PM

लोहरदगा़ जिले में मौसम ने करवट ले ली है. बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गयी है और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. ऐसे में लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन नगर परिषद और पंचायतों की ओर से सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसके बावजूद जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी नहीं किया गया है. हालांकि, एक दिन डीसी ने कुछ लोगों के बीच कंबल का वितरण किया था, जो कुछ लोगों के लिए राहत का सबब बना. सुबह-सुबह ठंड के कारण काम पर निकलना मुश्किल हो गया है : स्थानीय निवासी राहुल रजक ने बताया कि सुबह-सुबह ठंड के कारण काम पर निकलना मुश्किल हो गया है, अलाव ही एकमात्र सहारा है. वहीं, कंवलजीत सिंह ने कहा कि नगर परिषद को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए, खासकर गरीबों और रिक्शा चालकों के लिए. मनोज कुमार गुप्ता मन्ना का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार ठंड जल्दी शुरू हो गयी है, बच्चों में सर्दी-खांसी की शिकायत बढ़ रही है. कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है : मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है. उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी हवाएं और प्रभावी होंगी, जिससे सुबह और देर शाम ठिठुरन और बढ़ेगी. अगले सप्ताह हल्का कोहरा छाने की संभावना भी जतायी गयी है. 29 और 30 नवंबर को बारिश होने की भी संभावना है. बारिश हुई तो किसानों की परेशानी और बढ़ जायेगी. लोगों से सावधानी बरतने की अपील : स्वास्थ्य विभाग ने ठंड से बचाव के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बुजुर्ग और बच्चे ठंडी हवाओं से बचें, सुबह देर तक बाहर न निकलें और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें. मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग भी थोड़ी देर से ही घरों से बाहर निकलें. ताजा और गर्म भोजन करें और गर्म पानी पियें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है