किस्को व पेशरार प्रखंड में ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त

किस्को व पेशरार प्रखंड में घना कुहासा और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. सुबह 10 से 11 बजे तक धूप कमजोर पड़ जाती है,

By VIKASH NATH | November 23, 2025 9:06 PM

फोटो.ठंड से राहत पाने में जुटे बच्चे. किस्को. किस्को व पेशरार प्रखंड में घना कुहासा और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. सुबह 10 से 11 बजे तक धूप कमजोर पड़ जाती है, जिससे लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहाड़ी इलाकों में पूरे दिन ठंड का असर बना रहा. ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों और वृद्धों पर पड़ रहा है. बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. शुगर और बीपी मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. चिकित्सक ऐसे मरीजों को दवा के साथ ठंड से बचने की सलाह दे रहे हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह के समय कठिनाई उठानी पड़ रही है. कई निजी स्कूल अभी भी सुबह सात से आठ बजे से ही संचालित हो रहे हैं, जिससे अभिभावकों ने समय बदलने की मांग की है. मजदूर और किसानों की स्थिति भी गंभीर है। मजदूरों को पानी के संपर्क में रहने से बीमारियाँ हो रही हैं, वहीं किसान ठंड में खेतों में काम करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं. प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की व्यवस्था और गरीबों के बीच कंबल वितरण शुरू नहीं किया गया है. लोगों का कहना है कि ठंड समाप्त होने के बाद ही गर्म कपड़े और कंबल बांटे जाते हैं, जबकि जरूरत ठंड के समय होती है. ग्रामीण क्षेत्रों और चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था न होने से रातें काटना मुश्किल हो रहा है. जनता का मानना है कि प्रशासन यदि समय पर अलाव और कंबल वितरण की व्यवस्था करे तो काफी राहत मिल सकती है. फिलहाल लोग किसी तरह दिन गुजार रहे हैं, लेकिन रातें ठंड के कारण बेहद कठिन साबित हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है