तिरंगा यात्रा निकाल बच्चों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
तिरंगा यात्रा निकाल बच्चों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
कुड़ू. होली फेथ पब्लिक स्कूल टिको के बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी का जश्न मनाया. यात्रा स्कूल से शुरू होकर टिको गांव होते हुए अमर शहीद वीर बुधु भगत और हलधर-गिरधर भगत के समाधि स्थल तक पहुंची. यहां माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. बताया गया कि हलधर-गिरधर भगत सहित उनके परिवार के कई लोग अंग्रेजों से लड़ते हुए इसी स्थान पर शहीद हुए थे. यात्रा में प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व समाधि स्थल समिति के सदस्य रंजन उरांव सहित कई लोग शामिल थे.अभिभावक-शिक्षक बैठक में बेहतर शिक्षा देने पर हुआ विमर्श किस्को. एसडी आइडियल इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल में शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई. इसमें विद्यार्थियों की पढ़ाई, अनुशासन, गृहकार्य, छात्रावास सुविधा और विद्यालय की गतिविधियों पर चर्चा हुई. अभिभावकों से बच्चों को समय पर साफ-सुथरे ड्रेस में भेजने और पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने को कहा गया. शिक्षकों ने शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराते हुए बेहतर वातावरण बनाये रखने की सलाह दी. मौके पर प्रधानाध्यापक भूषण राज सहित शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
